
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
घटना के बाद आम लोग बेहद गुस्से में है. इससे पहले भी AIADMK के होर्डिंग से तमिलनाडु में एक महिला की मौत हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 12, 2019, 12:25 PM IST
ये घटना अविनाशी रोड के बस स्टैंड के पास की है. बताया जाता है कि राजेश्वरी नाम की महिला स्कूटर से जा रही थी तभी वो AIADMK के झंडे से टकरा कर गिर गई. इसके बाद वो रोड पर गिर गई और पीछे आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. महिला को कई जगह फ्रैक्चर हो गया है. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

यही है वो झंडा जिससे एक्सीडेंट हुआ
बता दें कि ये घटना उस दिन की है जब मद्रास हाईकोर्ट ने AIADMK की होर्डिंग से हुई मौत के आरोपी जयगोपाल को जमानत दी. इस साल सितंबर में 23 साल की सुबाश्री की मौत हो गई थी. सुबाश्री सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और चेन्नई (Chennai) की एक IT कंपनी में जॉब कर रही थी. ये जानलेवा होर्डिंग सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कणगम (AIADMK) के स्थानीय नेता सी. जयगोपाल ने लगवाया था.
ये भी पढ़ें:
रितिक रोशन को पसंद करती थी पत्नी तो पति ने कर दिया मर्डर, फिर कर ली आत्महत्या
RBI के नए डिप्टी गवर्नर की रेस में हैं ये 7 उम्मीदवार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 12:11 PM IST
Loading...