
महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर वापसी के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है. (FILE PHOTO)
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2019, 9:37 AM IST
श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं माही
वेस्टइंडीज (West Indies) के बाद भारतीय टीम (Indian Team) को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) और फिर आस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी करनी है. और इसके बाद टीम न्यूजीलैंड का दौरा (New Zealand Tour) करेगी. श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि टीम प्रबंधन उन्हें सीधे आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतारने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगा. ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लय हासिल करने का मौका दिए जाने की पूरी संभावना है.

महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की खबरों को लेकर खुद कोई बयान नहीं दिया है. (फाइल फोटो)
नेट पर जमकर पसीना बहा रहे धोनी
आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से करीब 4 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में अभ्यास के लिए मैदान पर वापसी की है. इसके अलावा धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जिम में जाकर फिटनेस पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. वह स्टेडियम में बैडमिंटन, टेनिस और बिलियर्ड्स खेलते नजर आ चुके हैं, जो उनकी तैयारियों का ही हिस्सा है. धोनी खुद को ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा.
2020 की शुरुआत में तीन सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
Loading...
साल 2020 की शुरुआत में ही टीम इंडिया (Team India) तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) की मेजबानी करेगी. सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर में होगा. वहीं तीसरे मैच में दोनों टीमें दस जनवरी को पुणे में आमने-सामने होंगी. इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी. भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई, दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट व तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 टी-20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद 15 दिन की आर्मी ट्रेनिंग की थी. (एपी)
साल 2020 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान दिसंबर के अंत तक किया जा सकता है. ऐसे में जबकि दिसंबर की शुरुआत में ही एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति (Selection Committee) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा तो मुमकिन है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नई चयन समिति टीम इंडिया का चयन करेगी. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि नई चयन समिति में कौन-कौन शामिल होगा, लेकिन माना जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर इसका हिस्सा हो सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. (फाइल फोटो)
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे
बांग्लादेश को टी-20 और टेस्ट सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम छह दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज के जरिये मैदान में कदम रखेगी. दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी आमने-सामने होंगी. 6 दिसंबर को हैदराबाद में शुरुआत के बाद तिरुवनंतपुरम (8 दिसंबर) और मुंबई (11 दिसंबर) में बाकी के दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. 3 वनडे मैचों की शुरुआत चेन्नई में 15 दिसंबर को मैच से होगी. इसके बाद विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में आखिरी 2 वनडे होंगे.
विश्व कप में न्यूजीलैंड से हार पर बोले कोहली, लगा था नॉट आउट रहूंगा पर वो मेरा 'अहंकार' था
दुनिया बोझ समझती है मुझे, सम्मान नहीं मिलता...यह कहकर क्रिस गेल ने ली विदाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 26, 2019, 9:37 AM IST
Loading...