
Vodafone
पहले कंपनी ने कनेक्शन को एक्टिव (mobile connection active) रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज वैल्यू को 35 रुपये रखा था, लेकिन अब वोडाफोन ने इसे और कम कर दिया है. जानें कितने का कराना होगा रिचार्ज...
- News18Hindi
- Last Updated: November 9, 2019, 8:45 AM IST
इससे पहले कंपनी ने कनेक्शन को एक्टिव (mobile connection active) रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज वैल्यू को 35 रुपये रखा था, लेकिन अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहक 20 रुपये का रिचार्ज करा कर भी सिम एक्टिव रख सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने 10 रुपये का छोटा रिचार्ज पैक भी लॉन्च किया है. कम वैलिडिटी के साथ इस पैक में यूज़र्स को 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलता है.
(ये भी पढ़ें- ये हैं 32 सबसे खराब Password, अगर आपने भी रखा है ऐसा कुछ तो तुरंत बदल लें)
इन प्लान में मिलती है 1 पैसे प्रति सेकेंड कॉल की सुविधा
वोडाफोन आइडिया ने पिछले महीने भी कई रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें 45 रुपये और 95 रुपये का पैक शामिल है. ये दोनों ही प्लान ऑल राउंडर प्लान हैं. इनमें यूज़र्स को 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल चार्ज लिया जाता है. साथ ही दोनों पैक में यूजर को फुल टॉक टाइम ऑफर किया जाता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है खास फीचर, बचेगी आपके फोन की बैटरी, देखें फोटो
Loading...

69 रुपये के प्लान में भी कई फायदे
ये भी पढ़ें- भूलकर भी Google पर Search ना करें ये 10 बातें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 9, 2019, 8:42 AM IST
Loading...