
शिवसेना के मुखपत्र सामना ने देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)
सामना ने अपने संपादकीय में लिखा, 'कांग्रेस-राष्ट्रवादी-शिवसेना की सरकार नहीं टिकेगी, ऐसा कहना देवेंद्र फडणवीस का भ्रम है.'
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 9:21 AM IST
सामना ने अपने संपादकीय में लिखा, 'कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार नहीं टिकेगी, ऐसा कहना देवेंद्र फडणवीस का भ्रम है.' संपादकीय में लिखा कि यह सरकार राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में विकास के मुद्दे पर बनी है.
बीजेपी पर लगाया आरोप
सामना ने अपने संपादकीय में बीजेपी पर आरोप लगाया कि दहशत पैदा करके सरकार बनाने और गिराने का खेल पिछले पांच साल से चल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र सब पर भारी पड़ गया. बीजेपी के झूठ और ढोंग से जनता चिढ़ गई थी, इसी वजह से आज की सरकार का जन्म हुआ है. जिन लोगों ने बाला साहेब को साक्षी मानकर झूठ बोलने का प्रयास किया, उस ढोंग से शिवसेना ने हाथ नहीं मिलाया. सामना ने संपादकीय में लिखा कि सरकारी बंगलों, सरकारी कार्यालयों और जांच एजेंसियों का प्रयोग किसी के खिलाफ साज़िश के लिए बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
Mumbai: Poster featuring picture of Bal Thackeray and Indira Gandhi seen near Shiv Sena Bhawan
Read @ANI Story | https://t.co/PWOxD4aH8Q pic.twitter.com/Haso97sKQj
Loading...
— ANI Digital (@ani_digital) November 27, 2019
शिवसैनिकों ने लगाए पोस्टर
महाराष्ट्र में आज शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लें रहे हैं. शिवसैनिकों ने इस खुशी में दादर टीटी से शिवाजी पार्क तक पोस्टर्स लगाए हैं. इनमें लिखा है- नया महाराष्ट्र...नई सरकार. बता दें कि महा विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
फडणवीस ने क्या कहा था
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना-एनसीपी- कांग्रेस की तीन पहियों वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. क्योंकि तीनों पार्टियों की विचारधारा में बहुत बड़ा अंतर है. वैचारिक रूप से एक-दूसरे के विरोधी राजनीतिक दल मिलकर काम नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- कहां हैं राज ठाकरे, क्या उद्धव के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मनसे प्रमुख?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 9:13 AM IST
Loading...