
टी20 में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर पहले पुरुष भारतीय गेंदबाज बन गए हैं
बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने सात रन देकर हैट्रिक सहित कुल छह विकेट लिए और इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया
निर्णायक मुकाबले में एक समय मोहम्मद नईम (48 गेंदों पर 81 रन) और मोहम्मद मिथुन (29 गेंदों पर 27 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर भारत के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी, लेकिन चाहर (3.2 ओवर में सात रन देकर छह विकेट) और शिवम दुबे (30 रन देकर तीन) ने टीम को अच्छी वापसी दिलाई और बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 144 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश ने अंतिम आठ विकेट 34 रन पर गंवा. चाहर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया.
जीत के हीरो बने दीपक चाहर
चाहर ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर लिटन दास (9) और सौम्य सरकार (0) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. वाशिंगटन सुंदर ने बाउंड्री पर लिटन का खूबसूरत कैच लपका जबकि सरकार ने आते ही ढीला शॉट खेला. मिथुन और मोहम्मद नईम के बीच शानदार साझेदारी बन गई थी और इस जोड़ी ने मिलकर बांग्लादेश काे 100 रन के पार पहुंचा दिया था. ऐसे में 110 रन के स्कोर पर चाहर ने मिथुन को केएल राहुल के हाथों कैच करवार इस साझेदारी को तोड़ भारत को राहत की सांस लेने का मौका दिया. इस विकेट के तुरंत बाद मुश्फिकुर रहीम शिवम दुबे का शिकार बन गए.

ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मनाती टीम इंडिया
महंगे साबित हुए युजवेंद्र चहल
20 वर्षीय बल्लेबाज नईम ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और वह 81 रन के स्कोर पर शिवम का शिकार बने. जो भारत के लिए सबसे बड़ी सफलता रही. नईम का विकेट लेने के बाद अगली ही गेंद पर दुबे ने अफीफ हुसैन को भी अपना शिकार बना लिया. हालांकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया. चहल ने कप्तान महमुदुल्लाह को बोल्ड करके बांग्लादेश की रही सही उम्मीद भी समाप्त कर दी. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम को आउट करके हैट्रिक पूरी की.
Loading...
अय्यर ने जीवनदान का उठाया पूरा फायदा
इससे पहले रोहित शर्मा (2) और शिखर धवन (19) की नाकामी के बाद केएल राहुल (35 गेंदों पर 52 रन) और श्रेयस अय्यर (33 गेंदों पर 62 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, जिससे भारत पांच विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा. अय्यर ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए.
राहुल ने शफीउल पर लगातार दो चौके जड़कर शुरुआत की और इसके बाद भी गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाकर पारी संवारने का बीड़ा उठाए रखा. उन्होंने 33 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद अल अमीन हुसैन (22 रन देकर एक) की धीमी लेग कटर पर मिड ऑफ पर कैच दे बैठे.
फिर नाकाम रहे ऋषभ पंत
दीपक चाहर टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय, 6 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने फिर कराई रोहित शर्मा की बेइज्जती तो गुस्से से भड़के 'हिटमैन'
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 10, 2019, 11:06 PM IST
Loading...