
विराट कोहली आउट होकर लौटते हुए. (AP Photo)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 159 गेंदों पर 12 चौके लगाकर अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 7:56 AM IST
कोहली शतक जड़ने के बाद तेजी से रन बना रहे थे लेकिन ताइजुल इस्लाम ने स्क्वायर लेग सीमा रेखा पर उनका शानदार कैच लेकर उनकी पारी 136 रन पर थाम दी थी. कोहली के आउट होने के बाद भारत ने 23 रन के अंदर चार विकेट गंवाये और उसने आखिर में नौ विकेट पर 347 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की.
विराट कोहली के विकेट से बांग्लादेश की टीम को मिली हिम्मत
अल अमीन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन उस कैच ने हमें वापसी करने में मदद की और उससे पूरी टीम प्रेरित थी.’ उन्होंने कहा, ‘दूधिया रोशनी में हमने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजी में हमने सुधार दिखाया.’बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय छह विकेट पर 152 रन बनाये थे और उसे पारी की हार से बचने के लिये अभी 89 रन की जरूरत है. अल अमीन ने कहा, ‘गुलाबी गेंद पहले 30 ओवरों में स्विंग और उछाल लेती है लेकिन बाद में इससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि भारत दोबारा बल्लेबाजी करे.’

विराट कोहली ने 159 गेंदों पर 12 चौके लगाकर शतक पूरा किया
जीत से चार विकेट दूर है भारत
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने 241 रनों की लीड हासिल की और पारी घोषित की. विराट कोहली के बाद इशांत शर्मा ने लगातार दूसरी पारी में भी अपना जलवा दिखाते हुए चार विकेट हासिल किए और बांग्लादेश को बैकफुट पर पहुंचा दिया.
Loading...

भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल से ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है
हालांकि बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने अपनी सधी हुई पारी से किसी तरह मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की हार को टालने में कामयाब रहे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं और वह भारत से अभी भी 89 रन पीछे है. जबकि भारत जीत से चार विकेट दूर है.
आईएसएल: सुनील छेत्री के हेडर से बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को हरायागुलाबी गेंद को देखना मुश्किल? उठ रहे इन सवालों पर गांगुली का 'आसान' जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 7:56 AM IST
Loading...