
डेल स्टेन ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए
डेल स्टेन (Dale Steyn) पिछली बार 26 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप के वार्म अप में मैदान पर उतरे थे
- News18Hindi
- Last Updated: November 9, 2019, 1:00 PM IST
स्टेन ने ऐसे बदला मैच का परिणाम
ब्लिट्स ने जोजी को मुश्किल लक्ष्य दिया था और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे घातक बल्लेबाज के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद जोजी मुश्किल में पड़ गई थी, लेकिन वान दर दुसान और रीजा हेनड्रिक्स (Reeza Hendricks) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें देखकर लग रहा था कि ब्लिट्स के लिए मुश्किल होने वाली है. दुसान ने 11वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर ब्लिट्स को परेशानी में डाल दिया था. वहीं जॉर्ज लिंडे ने खिलाफ 14वें ओवर में उन्होंने ऐसी ही बल्लेबाजी करके जोजी को 150 के पार पहुंचा दिया था. इसके बाद डी कॉक ने तेज गेंदबाजों को अटैक पर भेजना शुरू किया. जोजी को जीत के लिए 30 गेंदों में 54 रन की जरूरत थी, ऐसे में स्टेन अटैक पर आए और उनकी गेंद पर दुसान फ्लिक करने की कोशिश में पॉइंट पर मांगला को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही उन्होंने हेनड्रिक्स के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी को भी तोड़ा.

डेल स्टेन लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे
दुसान के जाने के बाद टीम की पूरी उम्मीद हेनड्रिक्स (Reeza Hendricks) पर टिक गई. उन्होंने अगले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए और टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन 18वें ओवर में स्टेन ने दुसान की तरह उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. हेनड्रिक्स ने 53 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. इस विकेट के गिरते ही जोजी की उम्मीद भी टूट गई. उस समय जोजी को 13 गेंदों पर 27 रनों की जरूरत थी, लेकिन जोजी सिर्फ 12 रन ही बना पाई.
शतक से चूके जानेमन मलान
इससे पहले जानेमन मलान के नाबाद 99 रन की पारी के दम पर ब्लिट्स ने 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. मलान सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गए. मलान के अलावा कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 35 रन, मोईन अली ने 25, लिविंगस्टोन ने 21 और लिंडे ने नाबाद 24 रन बनाए.
Loading...
Australia ने निकाली Pakistan की हेकड़ी, इस साल किसी से नहीं हारे कंगारू
यूसुफ पठान का हैरतअंगेज कैच देखकर बोले राशिद खान, ये पठान का हाथ है ठाकुर...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 9, 2019, 12:35 PM IST
Loading...