
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शनिवार को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में चले लंबे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री पद और अजित पवार (Ajit Pawar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
जयंत पाटिल बनाए गए एनसीपी विधायक दल के नेता, अजित पवार को हटाया
सियासी उलटफेर के बीच शनिवार को शिवसेना के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे. दूसरी ओर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वाईबी सेंटर में शनिवार देर शाम अपने विधायकों के साथ बैठक की. एनसीपी की बैठक के बाद दावा किया गया कि उसके 54 में से 50 विधायक शरद पवार के ही साथ हैं. वहीं बैठक में अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाकर जयंत पाटिल को नया नेता चुना गया.
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में रविवार सुनवाई
बता दें कि महाराष्ट्र में चले लंबे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सुबह शपथ ग्रहण के बाद से महाराष्ट्र में सियासी महौल गरमा गया. वहीं, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से फडणवीस के सरकार बनाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में रविवार की सुबह 11:30 बजे सुनवाई होगी.
(भाषा इनपुट के साथ)
Loading...
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र राजभवन में लगाई गई RTI, मांगा गया लोगों और वाहनों के आने का रिकॉर्ड
पवार के समर्थन में बारामती में लगे होर्डिंग, लिखा-'हम 80 वर्षीय योद्धा के साथ'News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 2:15 AM IST
Loading...