अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) बॉन्ड में निवेश किया है तो निकासी करने पर टैक्स की देनदारी क्या होगी? सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है. हालांकि उस पर मिलने वाले ब्याज पर मामूली टैक्स लगता है. भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर इस बॉन्ड की कीमत रुपए में तय होती है. स्कीम के तहत इनिशियल इन्वेस्टमेंट पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा. इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी.
Mi सेल लगी मात्र 1 रुपये में कई प्रोडक्ट आपके हो सकते हैं अभी अप्लाई करो www.saleoffer.online Or पाइये paytm 1000 रुपये रिचार्ज आफर https://ift.tt/2OqCzSo