
मोहम्मद कैफ.
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने ट्वीट के जरिए भारत में विविधता और विचारों की विभिन्नताओं के बावजूद एकता की तारीफ की.
- News18Hindi
- Last Updated: November 9, 2019, 11:24 PM IST
कैफ ने यह लिखा
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने लिखा, 'ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है. जहां एक जस्टिस अब्दुल नजीर सर्वसम्मति से लिए फैसले में शामिल थे. और एक केके मोहम्मद ने ऐतिहासिक दस्तावेज दिए. भारत की संकल्पना सबको शामिल करने वाली विचारधारा से बड़ी है. सभी खुश रहें, मैं शांति, प्रेम और सद्भाव की दुआ करता हूं.'

मोहम्मद कैफ का ट्वीट.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया राम मंदिर का रास्ता
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसले में एक सदी से अधिक पुराने मामले को समाप्त करते हुए अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया. साथ में व्यवस्था दी कि अयोध्या में मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाए. न्यायालय ने कहा कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन अब केंद्र सरकार के रिसीवर के पास रहेगी, जो इसे सरकार द्वारा बनाए जाने वाले ट्रस्ट को सौंपेंगे. पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाया जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने विवादित परिसर से मुस्लिम पक्ष का दावा खारिज कर दिया.
Loading...
'विवादित ढांचे को ढहाना गलत'
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मत फैसला दिया और कहा कि हिन्दुओं का यह विश्वास निर्विवाद है कि संबंधित स्थल पर ही भगवान राम का जन्म हुआ था तथा वह प्रतीकात्मक रूप से भूमि के मालिक हैं. फैसले में कहा गया कि फिर भी यह स्पष्ट है कि राम मंदिर बनाने गए कारसेवकों द्वारा 16वीं सदी के तीन गुंबद वाले ढांचे को ढहाना गलत था और उसका ‘निवारण’ होना चाहिए.
क्या है अयोध्या मामला
8 महीने की सजा झेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने सीखा सबक, फैंस से किया ये वादा
बलिदान बैज की टीशर्ट पहनकर टेनिस टूर्नामेंट में उतरे धोनी,दर्ज की धमाकेदार जीत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 9, 2019, 11:10 PM IST
Loading...