
रवि शास्त्री 2021 वर्ल्ड कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए हैं. (सोशल मीडिया)
अनिल कुंबले (Anil Kumble) के टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच (Head Coach) पद से इस्तीफा देने के बाद ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 7:55 AM IST
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को वर्ल्ड कप 2019 के बाद दोबारा टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त किया गया था. उन्हें 2021 टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. रवि शास्त्री ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में टीम इंडिया की जीत के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इसमें अनिल कुंबले (Anil Kumble) और विक्रम राठौड़ हेड कोच शास्त्री के साथ किसी बात पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. रवि शास्त्री ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत के महान क्रिकेटरों में से एक के साथ.'
Great to catch up with one of India’s greatest - @anilkumble1074 🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/frO9XsuE71
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 27, 2019
प्रशंसकों ने ऐसे किया ट्रोल
Loading...
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'जंबो सर (अनिल कुंबले) को टैग करने के लिए शुक्रिया.' वहीं एक प्रशंसक ने तो ये तक कह दिया, 'सवाल ये है कि क्या यह अहसास दोनों ओर से है? ऐसा लगता तो नहीं है.' बता दें कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ये माना था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनके रिश्ते सहज नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने साल 2017 में भारतीय टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ही टीम इंडिया के कोच हैं.
Thanks for tagging Jumbo Sir ....else I would have dozed off
— Aditya Kulkarni (@IAdityaKulkarni) November 27, 2019
The question is whether the feeling was mutual. Guess not
— I Love Mithunda (@ilovemithunda) November 27, 2019
पिछले 5-6 साल से बेहतरीन रहा है टीम का प्रदर्शन : रवि शास्त्री
टीम इंडिया (Team India) को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल में ही आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में उस हार के बारे में कहा था, 'टीम ने जो जज्बा दिखाया था वो शानदार था. मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआती 15 मिनट के बाद टीम ने बेहतरीन वापसी की. बेशक ये हार एक कड़वी दवाई की तरह थी, लेकिन टीम ने पिछले तीन महीनों में असाधारण प्रदर्शन किया है. इसीलिए मैं कहता हूं कि अगर आप पिछले 5-6 साल का प्रदर्शन देखें तो यह सभी प्रारूपों में नियमित रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है.'
मैदान पर वापसी को लेकर आखिर एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-जनवरी तक मत पूछिए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 7:55 AM IST
Loading...