
देर रात पवार और ठाकरे के बीच हुई इस बैठक के दौरान संजय राउत और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार भी मौजूद थे. (फाइल फोटो)
सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है.
आज शिवसेना के साथ फिर बैठक
बैठक ऐसे वक्त हुई जब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी सहमति है और अब वह गठबंधन की संरचना को पूर्णरूप देने के लिए शिवसेना से बातचीत करेंगे. चव्हाण ने कहा कि आगे की बातचीत अब मुंबई में होगी जहां कांग्रेस और एनसीपी अपने सहयोगी दलों से बात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि तीनों दलों द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है. वहीं, शिवसेना के एक नेता ने कहा कि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.
संजय ने कहा था- शनिवार को राज्यपाल से लेंगे समय
इस संबंध में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा था कि जल्द ही कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे. उन्होंने दावा किया था कि शनिवार को तीनों पार्टियों के नेता विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मुलाकात का समय लेंगे. वहीं यह भी चर्चा है कि नई सरकार का गठन झारखंड चुनाव के पहले चरण से पहले हो सकता है.
ये भी पढ़ें- उद्धव के खिलाफ थाने पहुंचा शख्स, कहा- शिवसेना ने की मेरे वोट के साथ चीटिंग
Loading...
महाराष्ट्र में सरकार गठन के फॉर्मूले पर लगी फाइनल मुहर!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 22, 2019, 3:28 AM IST
Loading...