
बीसीसीआई.(फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया जाने पर हुआ था विवाद
पता चला है कि रंगनेकर ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को भेजा था. रंगनेकर जब विवादों के घेरे में आए तब प्रशासकों की समिति (सीओए) ने उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से बहीखातों का लेखाजोखा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया यात्रा करने की अनुमति दे दी थी जिससे सवाल उठे थे कि खातों का निपटारा वहां जाए बिना भी हो सकता था तो उन्हें वहां क्यों भेजा गया.
पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी पर लगाया था गंभीर आरोप
रंगनेकर ने पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के खिलाफ उन्हें मारने की धमकी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. इस दावे को बीसीसीआई में कईयों ने अपमानजनक करार दिया था जिसका कोई आधार नहीं था. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘एक बार सीओए ने कोषाध्यक्ष से सीएफओ को वित्तीय मामले सौंपे तो यह होना ही था.'
अधिकारी ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि रंगनेकार का सलाहकार कौन था लेकिन यह शिकायत दर्ज कराना गलत था जो निराधार था. नई टीम के आने के बाद वह पूछे गए कई सवालों का जवाब नहीं दे सके. शायद इसलिए उन्होंने सोचा कि इस्तीफा ही इनसे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका है.’
एक आंख खराब, उधार के जूतों से खेला, अब दिनेश कार्तिक की टीम को जिताया
Loading...
पांडे-राहुल के बिना कर्नाटक ने लगाई जीत की झड़ी, लगातार 15 टी20 मैच जीते
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 8, 2019, 10:50 PM IST
Loading...