
दमन व दीव और दादरा एवं नगर हवेली का होगा विलय.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को दो केंद्रशासित प्रदेश (Union Territories) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) में विभाजित करने के फैसले के तीन महीने बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. लोकसभा में अगले हफ्ते विधेयक लाएगी मोदी सरकार.
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2019, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के फैसले के तीन महीने बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. लोकसभा में मेघवाल ने कहा कि दादर और नगर हवेली और दमन व दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक 2019 अगले सप्ताह के लिए प्रस्तावित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के पास पश्चिमी तट पर स्थित इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों का विलय बेहतर प्रशासन और विभिन्न कार्यों के दोहराव की जांच और निगरानी के उद्देश्य से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :- मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, PM किसान योजना में ₹6 हजार पाने का आखिरी मौका
दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में केवल 35 किमी की दूरी है लेकिन दोनों प्रदेशों में अलग-अलग बजट और अलग-अलग सचिवालय हैं. दादरा और नगर हवेली में सिर्फ एक जिला है जबकि दमन और दीव में दो जिले हैं. विलय के बाद केंद्र शासित प्रदेश का नाम दादरा नगर हवेली, दमन और दीव हो सकता है जबकि इसका मुख्यालय दमन और दीव होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :- जब नेहरू ने उठाया कड़ा कदम और 40 घंटे में भारत का हो गया गोवा
गौरतलब है कि पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा की थी. वर्तमान में देश में जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों बनने के बाद नौ केंद्र शासित प्रदेश हैं. दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के विलय के बाद इनकी संख्या घटकर आठ हो जाएगी.
Loading...
इसे भी पढ़ें :- मोदी सरकार के साथ मिलकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगा मोटा मुनाफा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2019, 8:00 AM IST
Loading...