
अंबाती रायडू अपने थ्रीडी चश्मे वाले टवीट को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने हैदराबाद क्रिकेट (Hyderabad Cricket) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था इस पर अजहर ने उन्हें हताश क्रिकेटर कह दिया था.
रायडू बोले- हम दोनों को पता है हैदराबाद क्रिकेट में क्या चल रहा है
भारत के लिए 55 वनडे मैच खेलने वाले 34 साल के रायडू ने ट्विटर पर अजहर को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया इसे हमारे बीच का निजी मामला नहीं बनाइए. यह मामला हमसे बड़ा है. हम दोनों को पता है हैदराबाद क्रिकेट में क्या चल रहा है. भगवान ने आपको हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार दूर करने का अच्छा मौका दिया है. मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि गलत लोगों से दूरी बनाए. इससे आप क्रिकेट की भविष्य की पीड़ियों को बचा सकते हैं.’

अजरूद्दीन ने तीन वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की है
रायडू ने मंत्री से लगाई थी गुहार
रायडू ने इससे पहले शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तेलंगाना के निगम प्रशासन मंत्री केटी रामाराव से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था. इस बीच एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रायुडु को हताश क्रिकेटर करार दिया. रायडू ने टि्वटर का सहारा लेते हुए एचसीए के कई सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामले लंबित होने का आरोप लगाया.

अंबाती रायडू ने टि्वटर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जवाब दिया.
Loading...
रायडू ने ट्वीट किया था, ‘हैलो सर केटी रामाराव, मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया एचसीए में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान देकर उसका निदान करें. हैदराबाद कैसे शानदार प्रदर्शन कर सकता है जबकि उसकी क्रिकेट टीम पैसे और भ्रष्ट लोगों से प्रभावित है जिनके खिलाफ एसीबी के कई मामले हैं जो कि दबाए जा रहे हैं.’

अंबाती रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट में करप्शन का आरोप लगाया था.
वर्ल्ड कप टीम में ने चुनने पर लिया था संन्यास
रायडू ने इससे पहले आईसीसी विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर थ्री डी चश्मे संबंधी पोस्ट की थी. उन्होंने जुलाई में विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन अगस्त में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था. बाद में वे विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के कप्तान बने थे. लेकिन अब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया.
संजय मांजरेकर विवादों में, कमेंट्री बॉक्स में हर्षा भोगले से की बदतमीजी
11 ओवर तक क्रीज पर रहे ऋषभ पंत, टीम को हार के मुंह में धकेलकर चलते बने
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 25, 2019, 7:38 AM IST
Loading...