
भारत संचान निगम लिमिटेड (BSNL)
ये प्लान खासतौर पर उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा, जो लंबी वैलिडिटी (long validity plan) का पैक चाहते हैं. जानें इस प्लान में क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं...
- News18Hindi
- Last Updated: November 10, 2019, 9:48 AM IST
997 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल
BSNL के इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 3 GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही इसमें हर रोज़ 100 एसएमएस की सुविधा भी मौजूद है. जैसा कि बताया गया इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन की रखी गई है, हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस प्लान को केरल सर्किल में ही लागू किया है.
(ये भी पढ़ें-अपने WhatsApp को अभी ना करें अपडेट, फोन में हो रही ये बड़ी दिक्कत...)
इतने ही कीमत में Vodafone और Airtel के भी प्लान
BSNL के इस प्लान का मुकाबला भारती एयरटेल के 998 रुपये, वोडाफोन-आइडिया के 999 रुपये वाले प्लान के साथ होगा. एयरटेल के 998 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 12 जीबी का डेटा और एसएमएस की सुविधा दी जाती है. इसी तरह वोडाफोन के प्लान की वैधता 365 दिन की है.
Loading...
(ये भी पढ़ें- WhatsApp का अपने 10 लाख यूज़र्स को तोहफा, इस नए फीचर से कई काम होंगे आसान)
(ये भी पढ़ें- ये हैं 32 सबसे खराब Password, अगर आपने भी रखा है ऐसा कुछ तो तुरंत बदल लें)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 10, 2019, 9:44 AM IST
Loading...