
DRS की गलती पर रोहित शर्मा ने दिया अजीब बयान
दिल्ली टी20 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया (India vs Bangladesh) को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
- News18Hindi
- Last Updated: November 4, 2019, 10:13 AM IST
डीआरएस पर ये बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मैच के बाद जब डीआरएस (DRS) के फैसलों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद दिलचस्प बयान दिया. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'डीआरएस रिव्यू लेने में हमारी टीम से गलती हुई, मैं इस पर बात नहीं करना चाहता. पहली गेंद मुश्फिकुर रहीम ने बैकफुट पर खेली, हमें लगा गेंद लेग साइड से बाहर जा रही है. दूसरी गेंद पर वो फ्रंट फुट पर खेले, लेकिन हम भूल गए कि मुश्फिकुर रहीम का कद छोटा है.' बता दें मुश्फिकुर रहीम सबसे छोटे कद के क्रिकेटर्स में से एक हैं. वो महज 5 फीट 2 इंच के हैं. ऐसे में अगर गेंद उनके पैड्स के ऊपरी हिस्से में भी लगती है तो भी वो LBW आउट होते रहते हैं.

बांग्लादेश ने पहली बार टी20 में टीम इंडिया को हराया
बांग्लादेश जीत का हकदार
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि बांग्लादेश ने हमसे अच्छा खेल दिखाया इसलिए वो जीत का हकदार था. रोहित शर्मा ने कहा, 'बांग्लादेश ने मैच की शुरुआत से ही हमपर दबाव बनाकर रखा. हमने जो स्कोर बनाया वो अच्छा था लेकिन फील्डिंग में हमसे गलतियां हुई. हमारे खिलाड़ी थोड़े गैरअनुभवी हैं और वो इस हार से सीखेंगे. हम कोशिश करेंगे कि दिल्ली टी20 जैसी गलती आगे ना हो.'
रोहित शर्मा ने की युजवेंद्र चहल की तारीफ
Loading...
रोहित शर्मा ने टी20 टीम में वापसी करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ की. रोहित शर्मा से कहा कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. मिडिल ओवर्स में वो काफी अहमियत रखते हैं. वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और इससे कप्तानी को आसानी होती है.

युजवेंद्र चहल ने की जबर्दस्त गेंदबाजी
ऋषभ पंत ने एक ओवर में की 3 गलतियां, रोहित शर्मा को भी दिया दगा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 4, 2019, 9:07 AM IST
Loading...