
कोलकाता में आज खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट दोपहर 1 बजे शुरू होगा, दोनों टीमें पहली बार खेलेंगी डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test)
- News18Hindi
- Last Updated: November 22, 2019, 8:58 AM IST
तेज गेंदबाजों के लिए खास है पिंक गेंद
डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में इस्तेमाल होने वाली पिंक गेंद तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है. अबतक खेले गए 11 डे-नाइट टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने 257 विकेट लिए हैं और स्पिनर्स के नाम सिर्फ 95 विकेट हैं.

शमी हो सकते हैं पिंक गेंद से खतरनाक
मिचेल स्टार्क नंबर 1 गेंदबाज
गुलाबी गेंद (Pink Ball) के सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 5 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं. जोश हेजलवुड 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि गुलाबी गेंद से एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के नाम है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 8 विकेट झटके थे.

मिचेल स्टार्क दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं
Loading...
अजहर अली सबसे अच्छे बल्लेबाज
पिंक गेंद के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो रन बनाने के मामले में नंबर 1 बल्लेबाज पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली हैं. अजहर अली ने 3 डे-नाइट टेस्ट में 91.20 के औसत से 456 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम एक तिहरा शतक और दो अर्धशतक हैं.

अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट में ठोका है तिहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया है डे-नाइट टेस्ट का बादशाह
डे-नाइट टेस्ट की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया अबतक अजेय है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 5 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है. वहीं वेस्टइंडीज ने अपने तीनों ही डे-नाइट टेस्ट मैच हारे हैं. डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड को मिली है. अगस्त 2017 में इंग्लैंड ने विंडीज को पारी और 209 रनों से मात दी थी

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांचों डे-नाइट टेस्ट जीते हैं
पिंक गेंद से रन बनाने मुश्किल
गुलाबी गेंद (Pink Ball) से खेले 11 टेस्ट मैचों में 11 बार ऐसा हुआ है कि टीमें 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. ये आंकड़ा साफतौर पर बताता है कि बल्लेबाजों के लिए ये गेंद कितनी मुश्किलें पैदा करती है. ऐसे में विराट एंड कंपनी को इससे सतर्क रहना होगा
पहली बार नहीं होगा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल, क्रिकेट में पुराना है इसका इतिहास!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 22, 2019, 8:33 AM IST
Loading...