सोमवार सुबह से जेएनयू (JNU) में दीक्षांत (Convocation Program) की तैयारी चल रही थी. तकरीबन 10 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच चुके थे. उसी वक्त बढ़ी हुई फीस के विरोध में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated: November 11, 2019, 11:52 AM IST
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह से जेएनयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही थी. तकरीबन 10 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी इसमें शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे. जैसे ही उपराष्ट्रपति हॉल में दाखिल हुए वैसे ही बाहर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
हॉस्टल मैनुअल वापस लेने की मांग
छात्र नए हॉस्टल मैनुअल को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि इस मैनुअल में हॉस्टल की फीस को कई गुना तक बढ़ा दिया गया है. उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में नारेबाजी होने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. तुरंत ही दिल्ली पुलिस के जवान छात्रों को रोकने के लिए पहुंच गए, जहां छात्रों की पुलिस से भी भिड़ंत हो गई.

जेएनयू प्रशासन ने 23 अक्टूबर से जेएनयू कैंपस के गेट बंद करने का नया नियम लागू किया था. (फाइल फोटो)
छात्रों के प्रदर्शन में शिक्षक भी शामिल
जेएनयू छात्रसंघ की ओर से विरोध और कक्षाओं के बहिष्कार का आह्वान किया गया था. इससे पहले एबीवीपी की जेएनयू इकाई ने भी विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि, मुद्दा एक था तो आपसी मतभेद भूलते हुए सभी छात्र संगठन जेएनयू प्रबंधन के खिलाफ खड़े हुए और विरोध दर्ज करवाया. छात्रों की इस लड़ाई में शिक्षक भी आ खड़े हुए हैं.
Loading...
छात्रों के अनुसार, छात्र संगठनों के मतभेद अलग हो सकते हैं. हालांकि, मुद्दा जब आम छात्रों से जुड़ा हुआ है तो हम सब साथ हैं. पिछड़े इलाकों और गरीब परिवारों के छात्र यहां पढ़ने आते हैं. ऐसे में खाना-पीना और रहना सब महंगा हो जाएगा. छात्र खर्च न दे पाने के चलते पढ़ाई छोड़ देंगे. छात्रों का कहना है कि जेएनयू प्रबंधन के इसी तानाशाही फैसले के विरोध में वे प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सामने आई पाक पीएम इमरान और पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की बातचीत, चर्चा में है बस यात्रासिर्फ अयोध्या केस ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट को चार दिन में सुनाने हैं ये सात अहम फैसले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Delhi से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 11, 2019, 11:32 AM IST
Loading...