
लेखक आतिश अली तासीर का ओसीआई कार्ड सरकार ने रद्द कर दिया है.
लेखक (writer) आतिश अली तासीर (Aatish Ali Taseer) पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से ये बात छुपाई कि उनके पिता पाकिस्तान मूल के थे.
- News18Hindi
- Last Updated: November 8, 2019, 10:01 AM IST
गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत, लेखक आतिश अली तासीर ओसीआई कार्ड के लिए अयोग्य हो गए हैं. दरअसल, ओसीआई कार्ड उन व्यक्तियों को जारी नहीं किया जाता है, जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तानी हों या उन्होंने यह बात ओसीआई कार्ड लेते समय छुपाई हो.
Thus, Mr. Aatish Ali Taseer becomes ineligible to hold an OCI card, as per the Citizenship Act, 1955. He has clearly not complied with very basic requirements and hidden information.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 7, 2019
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लेखक तासीर ने स्पष्ट रूप से बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया और सरकार से अपने परिवार से जुड़ी अहम जानकारी छुपाई. नागरिकता अधिनियम के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति ने धोखे से और तथ्य छुपाकर ओसीआई कार्ड हासिल किया है तो सरकार इस संबंध में जानकारी मिलते ही उस व्यक्ति का ओसीआई कार्ड धारक के रूप में पंजीकरण रद्द कर देगी.
Loading...
इसी के साथ ऐसे व्यक्ति को काली सूची में भी डाल दिया जाएगा. काली सूची में डाले जाने का मतलब है कि उस व्यक्ति को भविष्य में भी भारत में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. बता दें कि तासीर पाकिस्तान के दिवंगत नेता सलमान तासीर और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें :-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 8, 2019, 9:47 AM IST
Loading...