
शेख हसीना कोलकाता पहुंची हुई हैं
लिटन दास (Liton Das) और नईम हसन (Nayeem Hasan) दोनों के सिर पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तेज रफ्तार से आती गेंद लगी.
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2019, 9:54 AM IST
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद लिटन दास (Liton Das) और नइम हसन (Nayeem Hasan) के सिर पर लगी जिसके बाद वह मैदान से वापस चले गए थे. 21वें ओवर में शमी की एक बाउंसर गेंद लिटन दास के सिर पर जा लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान पर चक्कर आना शुरू हो गए और उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया. दोनों खिलाड़ियों को सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां लिटन (Liton Das) का सीटी स्कैन और नईम (Nayeem Hasan) का एमआरआई स्कैन किया गया.
शेख हसीना ने लिया खिलाड़ियों का हाल-चाल
बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना इस पिंक बॉल टेस्ट मैच को देखने खास तौर पर कोलकाता पहुंची थी. मुकाबले में नईम और लिटन दास को गेंद लगने के बाद वह परेशान हो गईं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जैसे ही दोनों खिलाड़ी वापस आए शेख हसीना ने उन्हें आपने वीआईपी हॉसपिटेलिटी बॉक्स में बुलाया और उनसे उनकी तबियत की जानकारी ली.

इशांत शर्मा कोलकाता टेस्ट में 5 विकेट लेने का जश्न मनाते हुए.
लिटन दास 15 रन बनाकर खेल रहे थे जब मोहम्मद शमी की गेंद उनके हेल्मट पर जा कर लगी जिसके बाद शमी ने उनके पास जाकर उनसे माफी मांगी. उन्होंने टी ब्रेक तक बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वह वापस लौट गए. वहीं टी ब्रेक के बाद नईम के हेल्मट पर चोट लगी जिसके बाद वह भी मैदान से वापस लौट गए. भारतीय तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से भी आक्रामक गेंदबाजी करके शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को 106 रन पर ढेर हो गई. भारत ने पहले ही दिन मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
गुलाबी गेंद से नहीं मिली इशांत को स्विंग तो इस तरकीब से हासिल किए विकेट
Loading...
तमिलनाडु के स्पिनरों के आगे निकली मुंबई के बल्लेबाजों की हवा, मिली करारी हार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2019, 9:46 AM IST
Loading...