
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 1 दिसंबर को खेला जाएगा. (फाइल फोटो)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले शुक्रवार 29 नवंबर को खेले जाएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 8:51 AM IST
सुंदर ने दिखाया कमाल
तमिलनाडु (Tamilnadu) ने झारखंड को आठ विकेट से मात दी. इसमें वाशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 38 रन भी बनाए. तमिलनाडु के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ ने 4 विकेट चटकाए. सुंदर और सिद्धार्थ के आगे झारखंड की टीम 85 रनों पर सिमट गई. जवाब में तमिलनाडु ने 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सुंदर ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए और कप्तान कार्तिक के साथ 51 रनों की अटूट साझेदारी की.

वाशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए झारखंड पर तमिलनाडु को आसान जीत दिलाई. (फाइल फोटो)
शुभमन गिल ने किया मुंबई को बाहर
मुंबई और पंजाब (Mumbai vs Punjab) के बीच बेहद हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों पर 53, श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर 80 रन और सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 80 रन ठोक दिए. जवाब में पंजाब की टीम ने 6 विकेट पर 221 रन बनाए. शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 78 और अभिषेक शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए. गुरकीरत सिंह ने 21 गेंद पर 40 रन का योगदान दिया. पंजाब की टीम भले ही ये मैच 22 रन से हार गई, लेकिन उसके जीत के प्रयास ने ये सुनिश्चित कर दिया कि मुंबई की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश न कर पाए. मुंबई को ये मैच बड़े अंतर से जीतना था. अगर पंजाब की टीम 150 रनों पर आउट हो जाती तो मुंबई को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाता, लेकिन शुभमन गिल ने ऐसा होने नहीं दिया.
Loading...
WATCH: @RealShubmanGill's 38-ball 78-run blitz against Mumbai.https://t.co/WDWGQJqcfo#MUMvPUN @paytm #MushtaqAliT20 #SuperLeague pic.twitter.com/m2heA2FvBD
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 27, 2019
टीम की नैया पार नहीं लगा सके पंत
युवराज अब इस टूर्नामेंट में करेंगे चौकों-छक्कों की बारिश, विश्व क्रिकेट के ये दिग्गज होंगे शामिल
रवि शास्त्री ने कुंबले के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस ने ये कहकर उड़ाया हेड कोच का मजाक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 8:46 AM IST
Loading...