
Smartisan Jianguo Pro 3
टिकटॉक (TikTok) की कंपनी काे पहले फ्लैगशिप फोन में प्रोससेर और कैमरा दोनों ही दमदार है. जानें इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
- News18Hindi
- Last Updated: November 3, 2019, 8:44 AM IST
आइए जानते हैं कैसे हैं इस फ्लैगशिप फोन के फीचर्स...
फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है, हालांकि, यह एंड्रॉयड के किस वर्जन पर बेस्ड है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फोन को 12 जीबी तक के रैम और 256 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन का 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए UFS 3.0 सपॉर्ट के साथ आता है. फोन स्मार्टिसन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
चार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ फोन
फोन में क्वॉड (चार) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है.
पावरफुल है बैटरी
Loading...
पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई a/b/g/n/ac, जीपीएस, GLONASS गैलीलियो और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 3, 2019, 8:36 AM IST
Loading...