
WhatsApp business ऐप में नया फीचर जोड़ा गया है.
वॉट्सऐप (Whatsapp) ने अपने बिज़नेस ऐप (WhatsApp business app) पर एक नया फीचर लॉन्च किया है. जानें कौन सा है वह फीचर जिससे 10 लाख बिज़नेस ऐप यूज़र के काम आसान हो जाएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: November 9, 2019, 8:37 AM IST
इसके पहले होता यह था कि बिजनेस ओनर्स (business owners) को वॉट्सऐप के बिजनेस ऐप पर एक-एक करके अपने प्रॉडक्ट्स की फोटोज या फिर सर्विसेज (product photos and services) की जानकारी देनी पड़ती थी, इसके लिए उन्हें ग्राहकों से लगातार चैटिंग करनी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है खास फीचर, बचेगी आपके फोन की बैटरी, देखें फोटो
लेकिन अब वो कैटलॉग में जाकर अपनी जानकारी डिस्प्ले कर सकेंगे, जिसे कस्टमर बिना ओनर को संपर्क किए ही ब्राउज़ कर सकेगा.
(ये भी पढ़ें-आपके Google Pay ऐप में छुपे हैं 251 रुपये, स्क्रैच कर ऐसे जीत सकते हैं आप)
इससे बिजनेस प्रोफेशनल तो लगेगा, वहीं, उसे हर कस्टमर के साथ इंगेज भी नहीं होना पड़ेगा. वहीं इससे बिजेनस और कस्टमर दोनों के फोन का स्टोरेज स्पेस बचेगा. अपने कैटलॉग में बिजनेस ओनर अपने प्रॉडक्ट की कीमत और दूसरी इन्फॉर्मेशन, डिस्क्रिप्शन और प्रॉडक्ट कोड ऐड कर सकेगा.
Loading...

बता दें कि फेसबुक ने 2018 में WhatsApp for Business प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. भारत में फिलहाल इसे लगभग 10 लाख स्मॉल बिजनेस ओनर्स इस्तेमाल करते हैं वहीं दुनिया भर इसे 50 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं.
(ये भी पढ़ें- ये हैं 32 सबसे खराब Password, अगर आपने भी रखा है ऐसा कुछ तो तुरंत बदल लें)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 9, 2019, 8:25 AM IST
Loading...