
जानें कौन सा है वह नया फीचर जो WhatsApp में जुड़ने वाला है... इससे चैटिंग का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा...
- News18Hindi
- Last Updated: November 13, 2019, 8:40 AM IST
WAबीटाइन्फो ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें dark wallpaper को देखा जा सकता है. ये डार्क थीम और ब्लू कलर स्कीम से काफी हद तक मैच करता है. दी गई जानकारी के मुताबिक ये WhatsApp के लेटेस्ट बीटा अपडेट 2.19.327 के लिए है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp Group का ऐसा नाम रखने पर बैन हो रहे हैं यूज़र्स)

Photo: WABetaInfo
जारी हो चुके हैं तीन थीम के स्क्रीनशॉट
इससे पहले WABetaInfoW ने वॉट्सऐप के डार्क मोड के तीन कॉन्फिगरेशन (dark mode configuration) को स्पॉट किया था, जिसमें से दो को इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है. उस समय WABetaInfo ने फोटो भी शेयर की थी. दी गई फोटो में दोनों शेड्स में ज़्यादा फर्क नहीं है. पहले डार्क मोड थीम में टेबल और सेल बैकग्राउंड में डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का ज़बरदस्त प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन मिलेगा 3GB इंटरनेट डेटा)
Loading...
वहीं, दूसरे में सॉफ्ट डार्क कलर (थोड़ा ग्रे की तरह) दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों थीम्स में डार्क बबल्स के लिए एक ही कॉन्फिगरेशन दिया जाएगा.
डार्क मोड फीचर आने के बाद वॉट्सऐप पर दिखने वाला व्हाइट बैकग्राउंड ब्लैक/ग्रे हो जाएगा, जबकि ब्लैक नजर आने वाला वर्ड व्हाइट हो जाएगा. इससे पहले ये भी खबर थी कि Dark Mode में फॉन्ट का कलर व्हाइट ना होकर ब्लू कलर का दिया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- इन 7 App में मिला खतरनाक वायरस, लिस्ट में Alarm, Calculator जैसी ऐप शामिल)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 13, 2019, 7:15 AM IST
Loading...