
AnTuTu स्कोर में नंबर 1 पर Asus ROG Phone 2 है.
अक्टूबर महीने के बेस्ट परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की लिस्ट में टॉप पर शियोमी या सैमसंग के फोन नहीं है. जानें किस स्मार्टफोन ने मारी बाज़ी...
- News18Hindi
- Last Updated: November 11, 2019, 10:07 AM IST
इस चार्ट में पहले नंबर पर शियोमी (xiaomi), सैमसंग (samsung) या ऐपल (apple) का फोन नहीं, बल्कि ऐसे फोन ने बाज़ी मारी है, जिसका अंदाज़ा लगाया नहीं गया होगा. इस लिस्ट में पहले नंबर है Asus का ROG Phone 2. इसका टोटल स्कोर 496226 है. जानकारी के लिए बता दें कि ये एक गेमिंग स्मार्टफोन है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp Group का ऐसा नाम रखने पर बैन हो रहे हैं यूज़र्स -रिपोर्ट)

AnTuTu अक्टूबर 2019 बेस्ट परफॉर्मेंस फोन
वहीं दूसरे नंबर पर OnePlus 7T Pro ने अपनी जगह बनाई है, जिसका स्कोर 482175 है. तीसरे नंबर पर भी वनप्लस का फोन OnePlus 7T है, जिसका टोटल स्कोर 475086 है. इसके अलावा चौथे और पांचवें नंबर पर भी OnePlus के फोन, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 है.
(ये भी पढ़ें-Google Pay पर अपनाएंगे ये 5 तरीके तो मिलेंगे 251 रुपये! आज है आखिरी दिन)
छटे नंबर पर Samsung Note 10+ ने अपनी जगह बनाई है, जिसका टोटल स्कोर 449910 है. सातवें नंबर पर इस चार्ट में फिर से आसुस का ही फोन Asus Zenfone 6 (2019) मौजूद है. आठवें, नौंवें और दसवें नंबर पर भी सैमसंग ने ही जगह बनाई है. शियोमी आता है ग्यारवें और बारवें नंबर पर, इसमें 11वें नंबर पर Redmi K20 Pro और 12वें नंबर पर Mi 9T Pro मौजूद है.
Loading...
(ये भी पढ़ें- WhatsApp का अपने 10 लाख यूज़र्स को तोहफा, इस नए फीचर से कई काम होंगे आसान) (ये भी पढ़ें- BSNL का ज़बरदस्त प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन मिलेगा 3GB इंटरनेट डेटा)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 11, 2019, 9:54 AM IST
Loading...