शियोमी (Xiaomi) की एमआई सुपर सेल(Mi Super Sale) का आज (10 नवंबर) आखिरी दिन है. सेल की शुरुआत 5 नवंबर को हुई थी. सेल में ग्राहक शियोमी के पॉपुलर, नए, पुराने सभी कैटेगरी के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट का फायदा पा सकते हैं. शियोमी के ऑफिशियल वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेल में कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. आइए किस फोन को कितने सस्ते में ला सकते हैं घर..
Redmi Note 7 Pro
शियोमी के इस पॉपुलर फोन को खरीदने पर 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Mi.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 16999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi 7A
कंपनी के बजट फोन रेडमी 7A पर भी छूट दी जा रही है. इस सेल में 6,499 रुपये वाले फोन तो सिर्फ 5,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें-अपने WhatsApp को अभी ना करें अपडेट, फोन में हो रही ये बड़ी दिक्कत...)

Photo: mi.com
Loading...
Redmi K20
शियोमी ने इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है, मगर इसे सिर्फ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Redmi K20 Pro
ये फोन भी शियोमी के लेटेस्ट फोन में से एक है. इस फोन की कीमत 28,999 रुपये हैं, मगर सेल में इसे सिर्फ 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp का अपने 10 लाख यूज़र्स को तोहफा, इस नए फीचर से कई काम होंगे आसान)

Photo: mi.com
Redmi Go
शियोमी का ये फोन भी बजट सेगमेंट की लिस्ट में हैं, जिसकी कीमत 5 हज़ार से भी कम है. इस फोन की असल कीमत 5,999 रुपये हैं, मगर सेल से इसे सिर्फ 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- ये हैं 32 सबसे खराब Password, अगर आपने भी रखा है ऐसा कुछ तो तुरंत बदल लें)
Poco F1
शियोमी के Poco F1 को 12 हज़ार रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में इस फोन को 21,999 रुपये के बजाए सिर्फ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.