
File Photo: Xiaomi Mi9
लॉन्च से पहले ही Redmi K30 के कुछ फीचर्स भी सामने आए है, आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स...
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2019, 10:40 AM IST
चीन की वेबसाइट Weibo पर दी गई जानकारी के मुताबिक redmi k30 (5G) को दिसंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा, जिसे सेल के लिए जनवरी 2020 में उपलब्ध कराया जाएगा. वीबो पर Redmi K30 के कुछ फीचर्स भी सामने आए है, आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स...
(ये भी पढ़ें-बदल गया WhatsApp का डिजाइन, Photos में देखें ऐप का नया लुक)

Photo: Anzhuo
जानकारी मिली है कि नए फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz के बीच बदला जा सकेगा. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 395ppi होगी. Redmi K30 क्वालकॉम के Adreno 618 GPU पर काम करेगा. माना जा रहा है कि शियोमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 या स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें-BSNL का धमाकेदार प्लान, सिर्फ इतने के रिचार्ज पर मिलेगी 7 महीनों की वैलिडिटी)
2020 में लॉन्च होंगे 10 शियोमी 5G फोन
Loading...
इससे पहले शियोमी (Xiaomi) के सीईओ लेई जून (Lie Jun) ने 2019 की चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में कहा कि 285 डॉलर (2000 युआन/20 हजार रुपये) से ज़्यादा कीमत वाले शियोमी के सभी स्मार्टफोन्स 5 जी फोन होंगे.

Photo: Mi Mix 3
(ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के इस गाने की TikTok पर धूम, Viral वीडियो में देखें लोगों के ज़बरदस्त डांस)
समाचार पोर्टल गिजचाइना पर रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी 2020 की पहली छमाही में कम से कम 10 5G किफायती फोन की घोषणा करने की योजना बना रही है. यही वजह है कि माना जा रहा है कि Redmi K30 भी ज़्यादा कीमत में नहीं उतारा जाएगा. इस फोन के 25- 30 हज़ार रुपये के अंदर लॉन्च किया जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2019, 10:34 AM IST
Loading...