
Redmi Y3
Xiaomi के डुअल कैमरा बजट फोन Redmi Y3 को सस्ते में घर लाया जा सकता है. इस फोन में कई ऐसी खूबियां दी गई है, जो आमतौर पर इस सेगमेंट के फोन में नहीं मिलती हैं...
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 1:27 PM IST
इनमें से बात करें Redmi Y3 की तो कंपनी के इस डुअल कैमरा बजट फोन को भी सस्ते में घर लाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- हाथों से करतब दिखाते हुए लड़की ने किया कुछ ऐसा…खूब वायरल हो रहा है यह TikTok Video)

Redmi Y3 पर इतनी मिल रही है छूट
शियोमी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में इसी साल लॉन्च किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है, मगर इसे Mi सुपर सेल में सिर्फ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसपर 2 हज़ार रुपये की छूट दी जा रही है.
Loading...
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बदल गया इस ज़रूरी फीचर का डिज़ाइन, फोटो में देखें पहले और अब में अंतर)
Redmi Y3 के फीचर्स
रेडमी Y3 में डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन के बैक में माइक्रो लाइंस के साथ Aura Prism डिजाइन दिया गया है.

(ये भी पढ़ें-खुशखबरी! फोन में रखें Aadhaar की नई ऐप, घर बैठे मिलेंगी पहले से ज़्यादा सुविधाएं)
कैमरा भी खास
यह स्मार्टफोन Andriod 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. Redmi Y3 के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. इस कैमरे में आपको गूगल लेन्स का ऑप्शन भी मिलता है. बैक में दिए गए दोनों कैमरे AI से लैस हैं. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस कैमरे में आपको ऑटो HDR मोड मिलेगा. इससे आप फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 1:06 PM IST
Loading...