व्हेल मछली का दिल एक मिनट में 8 से 10 बार ही धड़कता है, और इसकी धड़कन को 2 मील दूर से सुना जा सकता है.
एक नर गोरिल्ला एक दिन में करीब 18 किलो तक भोजन खा सकता है.
आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में सिर्फ हमिंग बर्ड ही ऐसा एकमात्र पक्षी है जो पीछे की तरफ भी उड़ सकता.
डायनासोर की यह प्रजाति जिसका नाम ओरनिथोंमिमस था, देखने में शुतुरमुर्ग की तरह लगता था और यह 70 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से भाग सकता था.
जीन्स का नाम इटली के जेनोवा शहर के नाम पर पड़े, क्योंकि सबसे पहला जीन्स यहीं बनाया गया था.
इस बात का प्रमाण तो नहीं है लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार डायनासोर की उम्र लगभग 200 वर्ष होती थी.
सबसे लंबी और गहरी रेल की सुरंग इटली और स्विट्जरलैंड के बीच है जिसकी लम्बाई 35 मील यानी करीब 57 किलोमीटर लंबी है.