7. अहान शेट्टी - इस साल 'तड़प' फिल्म से बॉलीवुड कर रहे एक्टर अहान शेट्टी मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे है. अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड का नाम तानिया श्रॉफ है. ये दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है.
6. फैसल शेख - सोशल मीडिया सेंसेशन स्टार फैसल शेख को टिक टॉक से काफी पहचान मिली. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स है. फैसल कईम्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके है. इनकी गर्लफ्रेंड जन्नत जुबैर रहमानी एक फेमस एक्ट्रेस है.
5. विजय देवरकोंडा - साउथ के उभरते यंग स्टार विजय देवरकोंडा को आज देशभर में उनकी एक्टिंग की वजह से जाना जाता है. अर्जुन रेड्डी से एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा ब्राजिलियन मॉडल इजाबेल लिटे को डेट कर रहे है.
4. वरुण धवन - बॉलीवुड के चार्मिंग और हैंडसम यंग स्टार वरुण धवन 10 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है. इस साल स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आए वरुण धवन की गर्लफ्रेंड का नाम नताशा दलाल है. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है.
3. फैज बलूच - टिक टॉक के फेमस स्टार फैज बलूच टीम 07 के सदस्य रह चुके है. फैज बलूच भी फैसल शेख की तरह काफी पॉपुलर है. फैज बलूच 15 साल की उम्र से शिफा मेनन को डेट कर रहे है. इनकी जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लगती है.
2. कार्तिक आर्यन - बॉलीवुड के उभरते यंग स्टार्स में से एक कार्तिक आर्यन पर आज लाखों लड़कियां मरती है. लड़कियों में कार्तिक की फैन फॉलोविंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. आपको बता दे कि कार्तिक बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे है.
1. टाइगर श्रॉफ - बॉलीवुड के परफेक्ट एक्शन हीरो स्टार टाइगर श्रॉफ को कहा जाता है. अपने एक्शन की बदौलत आज हिट फिल्म की गारंटी देने वाले टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी बला की खूबसूरत है. दिशा पटानी बॉलीवुड की बोल्ड और फेमस अभिनेत्री है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले