आज हम आपको विश्व के कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहें हैं जो किसी भी एंगल से एक्टर नहीं लगते हैं। यह सब एक्टर कम और बॉडीबिल्डर अधिक लगते हैं, तो आइये जानते हैं इनके बारे में जानते हैं।
5- टाइगर श्रॉफ
यह अभिनेता बॉलीवुड के जाने माने एक्शन हीरो हैं और इनकी पॉपुलैरिटी इंडिया के अलावा भी कई देशों में हैं। यह अभिनेता मार्शल आर्ट्स एक दीवाने हैं और यही वजह है की इनकी बॉडी बहुत ही टाइट और सुडौल है। यह अभिनेता बॉडीबिल्डर जैसे नज़र आते हैं।
4- द रॉक
यह हॉलीवुड के बहुत बड़े अभिनेता हैं जिनकी फ़िल्में दुनियाभर में रिलीज़ होती हैं और करोड़ों का कारोबार करती हैं। यह अभिनेता 47 वर्ष के हो चुकें हैं और इनका शरीर चट्टान की तरह मज़बूत दिखता है। यह भी बॉडीबिल्डर नज़र आते हैं।
3- विद्युत् जामवाल
यह अभिनेता भी बहुत बड़े फिटनेस फ़्रीक़ हैं और एक्शन के दम पर यह पूरी फिल्म ही हिट करा लेते हैं और आने वाले दिनों में यह पूरी दुनिया में सबसे अच्छे एक्शन हीरो कहलाएंगे। इनकी भी बॉडी देखकर लगता है की यह बॉडीबिल्डर हैं।
2- सलमान खान
यह बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता हैं जिन्हे हर कोई जानते हैं। यह अभिनेता किसी भारतीय पहलवान की तरह नज़र आते हैं और इनकी पहलवानी के ऊपर एक मूवी भी आ चुकी है।
1- रितिक रोशन
यह बॉलीवुड के सबसे अच्छे अभिनेता हैं जिन्हे सब कुछ आता है पर फिर भी इस अभिनेता को देखकर हर कोई यही कहेगा की यह अभिनेता नहीं बॉडीबिल्डर हैं।