पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज बेहतरींन गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से लोकप्रिय शोएब अख्तर अपनी खूबसूरत पत्नी रुबाब खान के सामने काफी बूढ़े लगते हैं। दोनों ने वर्ष 2014 मे अपना विवाह किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों की उम्र में 19 वर्ष का बड़ा अंतर है। अख्तर जहां 44 वर्ष के हो चुके हैं वहीं रुबाब अभी महज 25 वर्ष की हैं। और इतना अंतर बाप और बेटी की उम्र में अक्सर देखा जाता है।
2. यूसुफ पठान
बता दें कि क्रिकेट ख़िलाड़ी यूसुफ पठान भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरींन धाकड़ बल्लेबाज हैं और उन्होंने वर्ष 2013 में आफरीन नाम की एक खूबसूरत लड़की से शादी की थी।