नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको दुनिया के 5 सबसे बड़ी चोरियों के बारे में बताएंगे। तो आईए जानते हैं इनके बारे में....
1) इराकी सैंट्रल बैंक की लूट
2003 में इराक में एक बैंक लूट को अंजाम दिया गया। यह लूट इतनी बड़ी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लूटेरों को लगभग नौ सौ बीस मिलियन अमेरिकी डॉलर ( उस समय 6000 करोड़ रुपये) को ट्रक में डालने के लिए पांच घंटे से भी ज्यादा समय लगा। इस रौबरी की इससे भी रोचक बात यह है कि इस लूट को अंजाम देने वाला राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का बेटा कुयास है। राष्ट्रपति ने अपने बेटे को एक लेटर लिख कर दिया जिसे बेटे ने बैंक कर्मी को दिखाया और सारा पैसा लेकर चला गया।
2) जॉन गॉडर्ड
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लूट सिर्फ एक चाकू के दम पर लूटा गया। इसे कोई बड़े लूटेरों ने नहीं बल्कि मामूली लूटपात करने वाले चोरों ने लूटा। जॉन गॉडर्ड नामक एक सिपर्ड ब्रोकर 292 मिलियन डॉलर (2044 करोड़ रुपये) के बैरियर बॉड लेकर जा रहा था तभी उसे कुछ चोरों ने चाकू के दम पर लूट लिया। बैरियर बॉड की खासियत यह होती है कि वह जिसके पास है वो उसे कैश करा सकता है। तो लूटेरों ने उसको आसानी से कैश करा लिया
3) डर अस सलाम बैंक, बगदाद
इराक में चोरी की एक और बड़ी घटना 2007 में घटी जब बैंक के ही दो गार्डों ने बैंक लूटने का प्लान बनाया। इराक के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने खुद इस घटना के आरोपियों के नाम बताए थे। माना जाता है कि लूट को अंजाम देने वाले दोनों गार्ड आतंकी संगठनों से वास्ता रखते थे।
4) ब्रिटिश बैंक
बैंक लूट की बात हो तो इस लूट को दरकिनार नहीं किया जा सकता। यह लूट कोई आम आदमी ने नहीं बल्कि सेना ने की थी। 1976 में मिडिल इस्ट के ब्रिटिश बैंक से 210 मिलियन डॉलर (1470 करोड़ रुपये) की लूट की गई। इसको अंजाम फिलिस्तीन लिबरल संस्थान ने स्पेशल फोर्स की मदद से की।
5) द नाइट्सब्रिज वॉल्ट, लंदन