इन 7 फेमस हस्तियों ने स्वीकार किया कि वो गे हैं, नंबर 1 पर यकीन नहीं होगा
7. श्रीधर रंगायन - कई टीवी शोज और शार्ट फिल्म्स बना चुके श्रीधर रंगायन एक निर्माता भी है. द पिंक मिरर फेम श्रीधर रंगायन ने स्वीकार किया कि वो गे हैं.
6. रोहित वर्मा - बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने ये बात खुद कबूल किया है वो कि वो एक गे है और उनको इस बात पर गर्व है.
5. बॉबी डार्लिंग - बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई पंकज शर्मा उर्फ बॉबी डार्लिंग कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है. बॉबी के नाम 23 साल की उम्र में ही 18 बार गे का किरदार अदा करने का रिकॉर्ड है.
4. रोहित बहल - भारत के मशहूर फैशन डिजाइनरों में से एक रोहित बहल का जन्म श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था. रोहित बहल ने सरेआम स्वीकार किया कि वो गे हैं.
3. करण जौहर - धर्मा प्रोडक्शन हाउस के मालिक और डायरेक्टर करण जौहर ने भी सरेआम स्वीकार किया है कि वो गे हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है.
2. सब्यसाची मुखर्जी - दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, रानी मुखर्जी जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों के कपड़े को डिजाइ करने वाले डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भी स्वीकार किया कि वो गे हैं.