दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा रोचक मामला बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा। दोस्तों यह रोचक मामला एक छोटी सी चोरी से जुड़ा हुआ है, जो 9 करोड़ रुपए सैलरी पाने वाले बैंक कर्मचारी ने की थी। दोस्तों आज हम बात कर रहे है पारस शाह की, जो की सिटी बैंक में बहुत ही मशहूर और जाने माने बैंकर थे। बता दे की वो पहले एचबीएससी में काम करते थे, जिसे छोड़कर के उन्होने इसे ज्वाइन किया था।
बता दे की यहाँ पर सालाना लगभग 1 मिलियन पौंड यानी कि 9 करोड़ रूपये के करीब की तनख्वाह पाते थे। दोस्तों हाल ही में उन पर चोरी का एक बेहद ही संगीन इल्जाम लगा। बता दे की उन पर इल्जाम था कि वो लन्दन के हेडक्वाटर से सैंडविच चुराकर के खाते है। जब इस पर जांच हुई तो सबूतों के साथ में बात साबित भी हो गयी, जिसके बाद में बैंक ने एक्शन लेते हुए उन्हें यूरोप, मध्य एशिया और अफ्रीका के हाई-प्रोफाइल ट्रेड हेड के पद से पूरी तरह से हटा।
दोस्तों एक मामूली से सैंडविच की वजह से जिसकी कीमत सौ रूपये से भी कम की रही होगी, उसे चोरी करने के इल्जाम में उन्हें करोडो की नौकरी गंवानी पड़ी। दोस्तों ये रोचक घटना हमें जिन्दगी के लिए सबक भी देती है।
दोस्तों कमेंट करके बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।