इसके बाद मामले की जांच का अधिकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दिया गया। उसके हर ठिकाने पर छापेमारी की गई और कई सारे अहम सुराग भी हाथ लगे। उसके घर से हथियार भी बरामद किए गए और पूछताछ के दौरान भी उसने कुछ बड़े खुलासे किए।
मामले में बड़ा खुलासा
11 जनवरी को गिरफ्तार किए गए डीएसपी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है और परत दर परत मामले में खुलासे हो रहे हैं। मिली ताजा जानकारी के अनुसार डीएसपी दविंदर सिंह आतंकी संगठन हिजबुल से तय सैलरी ले रहा था। दविंदर ने ना सिर्फ नदीम को दिल्ली भेजने के लिए पैसे लिए थे बल्कि वह पूरे साल मदद के लिए नियम अनुसार पैसे लेता था। अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि दविंदर आतंकी संगठन हिजबुल से 20-30 लाख रुपए की मांग कर रहा था।