ऐसे में अब हिंदू धर्म केवल हिंदुस्तान में सीमित नहीं है, अब यह अपने पांव पसार रहा है। वह भी किसी के दबाव में न आकर, बल्कि प्रेम पूर्वक। तभी तो हमारे देश पर राज करने वाले ब्रिटिश के दिलों में भी हिंदू धर्म फैलता जा रहा है, तो जानते हैं वह कौन से देश है, जहां पर हिंदू धर्म को लोग बड़े ही आदर सत्कार के साथ तेजी से अपना रहे हैं।
ब्रिटेन
जिन अंग्रेजो ने हमारे देश पर 200 सालों तक राज किया, आज उन्हीं के दिलों में हिंदू धर्म को अपनाने की होड़ लगी है, पर यहां की ज्यादातर जनता श्री कृष्ण के विचारों से सहमत दिखाई देती है, यहां पर तेजी के साथ हिंदू धर्म अपनाए जा रहे हैं, बिना किसी दबाव में।