दरअसल जिस देश की बात कर रहे हैं, उस देश का नाम है ‘फिनलैंड’ यह रूस से सट्टा एक छोटा सा देश है, जिसका क्षेत्रफल 338424 वर्ग किलोमीटर है, इसके क्षेत्रफल के हिसाब से यह यूरोप का आठवां सबसे बड़ा और जन घनत्व के आधार पर यूरोपीय संघ में सबसे कम आबादी वाला देश है।
यहां की मातृभाषा फिनिश है, यहां पर पैसा यूरो चलता है।
फिनलैंड में नया कानून लागू किया गया
इस कानून को लागू करते समय मरीन ने कहा- मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार, चाहने वालों और अपने शौक या जिंदगी के अन्य मानकों जैसे संस्कृति के लिए अधिक वक्त मिलना चाहिए, यह हमारी काम काजी जिंदगी का अगला कदम हो सकता है, आपको बता दें, इस फैसले पर वहां के पक्ष एवं विपक्षी पार्टियां सभी ने जोरदार स्वागत किया और जनता भी इससे काफी खुश देखी।
फिनलैंड की पीएम सना मरीन ने एक नया कानून पेश किया है, जिसके बाद यहां के लोगों को न हीं 12 घंटे और ना ही 8 घंटे काम करने पड़ेंगे, बल्कि उन्हें 1 सप्ताह में केवल 4 दिन और 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करने होंगे, यहां पर प्रत्येक सप्ताह में लोगों को 3 दिन छुट्टी दी जाएगी।
इस कानून को लागू करते समय मरीन ने कहा- मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार, चाहने वालों और अपने शौक या जिंदगी के अन्य मानकों जैसे संस्कृति के लिए अधिक वक्त मिलना चाहिए, यह हमारी काम काजी जिंदगी का अगला कदम हो सकता है, आपको बता दें, इस फैसले पर वहां के पक्ष एवं विपक्षी पार्टियां सभी ने जोरदार स्वागत किया और जनता भी इससे काफी खुश देखी।