भारत दक्षिण एशिया में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है। यह पूर्ण रूप से उत्तरी गोलार्ध में स्थित है, भारत भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देेेश है, जबकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से दूसरा सबसे बड़ा देश है।
डॉक्टर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो बीमार व्यक्ति के लिए भगवान स्वरूप होता है बता दे कोई भी बीमार व्यक्ति डॉक्टर के पास उसकी बीमारी ठीक करने की आशा से जाता है, जिसके चलते डॉक्टर भगवान का स्वरूप माना जाता है। लेकिन क्या आप लोगों को मालूम है भारत में सबसे महंगा फीस कौन सा डॉक्टर लेता है और भारत का सबसे बेस्ट डॉक्टर कौन सा है तो चलिए जानते हैं।
1.डॉ सुधांशु भट्टाचार्य -
नेत्र विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले एस नटराजन भी बॉम्बे हॉस्पिटल में एक मुख्य सर्जन के रूप में काम करते है और वो कॉन्ट्रैक्ट बेसिक पर महीने का 60 लाख रुपए हॉस्पिटल से लेते है
डा. सुधांशु भट्टाचार्य देश के सफल कार्डियोवस्कुलर सर्जरी विशेषज्ञों में शामिल हैं। कार्डियोवस्कुलर सर्जरी की विशेषज्ञता हासिल करने के लिए दुनिया के अग्रणी कार्डिएक सर्जन डॉ. डेडली जॉनसन के अंतर्गत यूएस फेलोशिप की । मुंबई के जसलोक अस्पताल और ब्रीच कैंडी अस्पताल में काम करने के बाद धीरे-धीरे मुंबई के अधिकांश प्रमुख अस्पतालों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
सुधांशु जी एक सर्जन है और यह करीब एक ऑपरेशन का 14 लाख से 15 लाख के बीच चार्ज करते है
इनका क्लीनिक साउथ मुंबई में है और इनके मरीजों में फेमस फिल्म प्रोड्यूसर राकेश रोशन और पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र के पीसी अलेक्जेंडर भी शामिल है
90 के दशक में वो सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले डॉक्टर थे जिनके क्लीनिक की वेटिंग लिस्ट भी हमेशा भरी रहती थी ।।
2. डॉ एस नटराजन
नेत्र विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले एस नटराजन भी बॉम्बे हॉस्पिटल में एक मुख्य सर्जन के रूप में काम करते है और वो कॉन्ट्रैक्ट बेसिक पर महीने का 60 लाख रुपए हॉस्पिटल से लेते है
इन्होंने कई सितारों ,विदेशिया , बड़े रसूखदार लोगो का इलाज किया है
जो कि दूसरे डॉक्टर की तुलना में बहुत ज्यादा है
3. डॉ राकेश कुमार माथुर
डॉ राकेश कुमार माथुर की बात करें तो यह रेडियोलॉजिस्ट हैं जोमैक्स अस्पताल के साथ मिलकर कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज करते हैं, वह एक ऑपरेशन के 10 लाख रुपए तक फीस वसूलते हैं यह काफी ज्यादा मशहूर हैं।
4. डॉ नरेश त्रेहान
यह भारत के तीसरे सबसे महंगे डॉक्टर माने जाते हैं। इनकी बात करें तो यह सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों डॉक्टरों में शुमार है यह तीन सौ से ज्यादा सर्जरी ऑपरेशन हर 1 महीने में करते हैं, इसने इस नरेंद्र मोदी से लेकर मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन तक का इलाज किया हैं।
5. डॉ बालामुराली अंबाती
युवा डॉक्टर जो की सिर्फ 17 की उम्र में ही मेडिकल शिक्षा यूनाइटेड स्टेट्स से पूरी करके इंडिया में अपनी सेवाएं दे रहे है और जरूरतमंदो को सस्ती दरों पर भी अपनी सेवाएं देते रहे है ।
प्रति ऑपरेशन 7–10 लाख तक फीस लेते है
6. डॉ देवी प्रसाद शेट्टी