दिल के जख्मों को देखा भी नहीं तूने और इल्जाम लगा दिया.. ये बेवफाई का कैसा जहर तूने मुझको पिला दिया..
या तो ले ले जान मेरी या मुझे जिंदा ही दफन कर दे.. दुपट्टा ओढ़ा दे मुझपे अपना और उसे कफ़न कर दे..
हालात भी ऐसे थे कि मैं न संभल पाया.. तेरी बेवफ़ाई को प्यार में न बदल पाया..
या तो ले ले जान मेरी या मुझे जिंदा ही दफन कर दे.. दुपट्टा ओढ़ा दे मुझपे अपना और उसे कफ़न कर दे..
हालात भी ऐसे थे कि मैं न संभल पाया.. तेरी बेवफ़ाई को प्यार में न बदल पाया..