जब भी चीन का जिक्र आता है तो सबसे पहले सस्ती और कॉपी चीजों का ख्याल मन में आता है आज पूरी दुनिया में चीन अपनी टेक्नोलॉजी के चलते विकसित देशो में शुमार है | चीन एक और चीज के लिए फेमस है और वह है डुप्लीकेट चीजों के लिए आज दुनिया में ऐसी कोई भी चीज मौजूद नहीं है जिसका डुप्लीकेट चीन में नहीं बना हो
चीन में डुप्लीकेट चीजों के निर्माण का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है की अब चीन ने दुनियाभर के विभिन्न देशो के प्रमुख स्मारको के डुप्लीकेट बनाने का काम शुरू कर दिया है | जी हाँ चीन में आपको आइफ़िल टावर से लेकर इंडिया के ताजमहल तक के नकली बिल्डिंग देखने को मिल जाएगी, इन्हे देखकर कोई भी आसानी से धोखा खा सकता है
वैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानो और स्मारकों के डुप्लीकेट की बात तो फिर भी ठीक है लेकिन जब एक पुरे शहर का डुप्लीकेट बनाने की बात आये तो ये हैरानी का विषय बन जाता है | जी हाँ नकल करने में सबसे आगे चीन ने अब पुरे शहर का ही डुप्लीकेट बना लिया है और वह शहर कोई और नहीं बल्कि फ्रांस का पेरिस है |
चीन - पेरिस
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चीन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, इनमे साफ़ नजर आ रहा है की चीन ने फ्रांस के पेरिस शहर की कॉपी करते हुए एक पूरा हूबहू शहर बसा लिया है
पेरिस के आइफ़िल टावर से लेकर इमारतों और स्मारकों की रेप्लिका बसा ली है | इन तस्वीरो को अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है की इनमे असली कौनसी है और नकली कौनसी है | आप वे तस्वीरें नीचे देख सकते है
ये सभी तस्वीरें एक पर्शियन फोटोग्राफर Francois Prost ने खींची है, उन्होंने इसे पेरिस सिंड्रोम नाम दिया है
बता दे चीन के जिस शहर में पेरिस की ये रेप्लिका है उसका नाम Tianducheng है |