रेसलिंग के सबसे बड़े ब्रांड WWE में खेलने वाले रेसलर्स के फैंस, अपने पसंदीदा स्टार के बारे में हर एक जानकारी हासिल करना चाहते हैं. फिर चाहे वह रेसलर के बारे में या फिर उनकी फैमली के बारे में. आप सभी पसंदीदा कई दिग्गज रेसलर की बेटियां अब बड़ी हो गई हैं और वे अलग-अलग चीजों में अपना करियर बनाए हुए हैं. आज के इस लेख में WWE के दिग्गज रेसलर्स की खूबसूरत बेटियों की बात करने जा रहे हैं.
1- स्टेफनी मैकमेहन
कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमेहन की खूबसूरत बेटी स्टेफनी मैकमेहन रिंग में खेल चुकी हैं. फिलहाल वे कंपनी में सहयोग कर रही हैं. उन्होंने मशहूर WWE रेसलर ट्रिपल एच से शादी की है.
2- नताल्या
पूर्व WWE रेसलर नीडिहार्ट की बेटी नताल्या मौजूदा समय में WWE की मशहूर डीवा हैं. अपने पिता की तरह उन्होंने रेसलिंग को अपना करियर बनाया है. बात नताल्या की तो काफी खूबसूरत नजर आती हैं.
3- शार्लेट फ्लेयर
WWE के 16 बार के चैंपियन दिग्गज रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट फ्लेयर WWE सफल महिला रेसलर हैं. उन्होंने WWE में कई खिताब अपने नाम किए हैं. शार्लेट फ्लेयर दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.
4- नॉएल फोली
WWE के सबसे खतरनाक दिग्गज रेसलर मिक फोली की बेटी नॉएल फोली काफी खूबसूरत नजर आती हैं. नॉएल फोली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.
5- ब्रूक होगन
WWE के सबसे लोकप्रिय दिग्गज रेसलर रहे हल्क होगन को हॉलीवुड होगन के नाम से भी जाना जाता है. ब्रूक होगन देखने में बहुत खूबसूरत नजर आती हैं. हल्क होगन की बेटी ब्रूक होगन एक टीवी सेलिब्रेटी हैं और WWE में 2006 में नजर आ चुकी हैं.