1- WWE के दिग्गज रेसलर बिग ई का जन्म 1 मार्च 1986 को यूनाइटेड स्टेट्स के फ्लोरिडा के Tampa में हुआ था. बिग ई अमेरिका के पेशेवर पहलवान हैं.
2- 34 वर्षीय बिग ई की उंचाई 1.8 मीटर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग ई एक पेशवर पहलवान होने से पहले अमेरिका के फुटबॉल प्लेयर रहे.
3- बिग ई का रियल नेम Ettore Ewen है. इनका उपनाम मास्टर ऑफ़ द फाइव काउंट है. बिग ई ने आर्ट में स्नातक की उपाधि हासिल की है.
4- बिग ई के फेवेरेट रेसलर बिल गोल्डबर्ग हैं. अपने शुरुआती दिनों में हाई स्कूल रेसलिंग में बिग ई स्टेट चैंपियन रहे. अपने विश्विद्यालय के समय पर बिग ई फुटबॉल में बतौर डिफेंसिव प्लेयर खेला करते थे.