
हापुड़। उत्तर प्रदेश की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें दो पुलिस कर्मी दो लोगों को रेलवे फाटक के पास जमीन पर रोल करवा रहे हैं। वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
वीडियों को संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मियों की पहचान कांस्टेबल अशोक मीणा और होम गार्ड शराफत अली के रूप में हुई। इन दोनों का व्यवहार अमर्यादित था जिसके बाद इन दोनों को लाइनहाजिर कर दिया गया है और होममगार्ड के विरुद्ध कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट पेश की गई है:सर्वेश कुमारSSP,हापुड़
वीडियों को संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मियों की पहचान कांस्टेबल अशोक मीणा और होम गार्ड शराफत अली के रूप में हुई। इन दोनों का व्यवहार अमर्यादित था जिसके बाद इन दोनों को लाइनहाजिर कर दिया गया है और होममगार्ड के विरुद्ध कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट पेश की गई है:सर्वेश कुमारSSP,हापुड़ https://t.co/nXTBkbNq3O pic.twitter.com/XemADkLVxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020