
अमरोहा। किशन सैनी
ईद की छुट्टी के चलते 22 मई के बाद से बैंकों में लगातार तीन दिन तक ताला लटक सकता है ऐसे में बैंक से कैश निकालने के लिए आज तक का मौका है। इसके बाद लगातार तीन दिन बंदी हो सकती है । एटीएम के में कैश के भरोसे रहना मुश्किल हो सकता है। कल 23 मई को चतुर्थ शनिवार है उस दिन बैंकों का अवकाश रहेगा।
24 मई को रविवार है उसके चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। ईद का त्यौहार 24 या 25 मई को मनेगा। इस बार रमजान के तीसरे रोजे हुए तो 25 मई को ईद मनेगी इसके चलते बैंक बन्द रहंगी। बैंक के अधिकारी ने बताया कि एटीएम मे कैश उपलब्ध रहेगा।