
बुधवार को भी दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इस तरह अमरोहा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 28 कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
शेष का मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। दो दिन में छह नए मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा है। जिला अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि जिन क्षेत्रों में यह नए केस मिले हैं उन्हें पूरी तरह से सील किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
कोरोना र्पॉजिटिव मिले चारों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।