
नई दिल्ली। UPऔर हरियाणा पुलिस के रोके जाने पर ने कहा कि हम मोदी सरकार से हमें हमारे गांव(हरदोई जिला)भेजने की सुविधा करने के लिए कहते हैं।नहीं तो हम खुद जाकर पुलिस को कहेंगे कि हमें भूख से क्या मारोगे,रेल की पटरी पर रख दो हमारा सिर या फिर हमें पूरे परिवार समेत जमना नदी में बहा दो.
8-10दिनों से चलते-चलते पांव सूज गए हैं और छाले पड़ गए हैं।यहां बॉर्डर पर आया हूं तो पुलिस डंडों से मारती है कि जहां से आए हो वहां जाओ।वहां जाता हूं तो मकान मालिक मारता है बोलता है यहां कोई ठिकाना नहीं है।हम यहां जंगल में भूखे-प्यासे पड़े हुए हैं.
8-10दिनों से चलते-चलते पांव सूज गए हैं और छाले पड़ गए हैं।यहां बॉर्डर पर आया हूं तो पुलिस डंडों से मारती है कि जहां से आए हो वहां जाओ।वहां जाता हूं तो मकान मालिक मारता है बोलता है यहां कोई ठिकाना नहीं है।हम यहां जंगल में भूखे-प्यासे पड़े हुए हैं: प्रवासी मजदूर, सोनीपत https://t.co/bA4NBH6qn7 pic.twitter.com/9RXRB0tbKf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020