
राकेश पाण्डेय
लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और विधायक ओमप्रकाश राजभर को फोन पर मिली धमकी. पूर्व मंत्री ने गाजीपुर के कासिमाबाद थाने में दर्ज कराई FIR
-सीएम योगी आदित्यनाथ से दोषी पर कार्यवाही करने की मांग
-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
-अगर ओमप्रकाश राजभर या उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है उसकी जिम्मेदार योगी सरकार होगी
-पूर्व में मिल चुकी है कई बार जान से मारने के धमकी
-ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर के ऊपर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है।
-सरकार जल्द ऐसे गुडों को गिरफ्तार कर जेल पहुचाये और ओमप्रकाश राजभर सहित उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाय।
-पूर्व मंत्री के पुत्र अरून राजभर ने बताया कि पहले भी उनके बडे भाई अरविंद राजभर पर हमला हो चुका है. जिसकी शिकायत योगी जी से की गयी. अब इस धमकी से पूर्व मंत्री के परिजन दहशत मे है वही समर्थक आक्रोश मे है.
-जबकि गाजीपुर जिले के कासिमाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मुहम्मदाबाद कुसुम निवास सुनील पाण्डेय को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही है.