दोस्तों लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने पति और बेटे के साथ समय बिता रही हैं। सैफ अली खान के साथ उनकी इंटर रिलीजन मैरिज ने भी उन्हें एक अलग स्टारडम दिलाया। सैफ करीना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है।
बता दे की करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, हाल ही में सैफ के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। सैफ और करीना की ये तस्वीर शादी से पहले की है।ये उन दिनों की तस्वीर है जब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, “सैटरडे मूड: मोरक्को 09″।
बता दे की सैफ करीना की ये तस्वीर साल 2009 की है। उन दिनों ये स्टार कपल अपने रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों में रहा था। बता दें कि सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी रचा ली थी। इसके साथ ही करीना कपूर खान ने मदर्स डे पर भी तैमूर के साथ एक खास पोस्ट किया है। तस्वीर में करीना और तैमूर दोनों ही एत दूसरे के साथ मस्ती करते और जीभ दिखाते नजर आ रहे हैं। सेल्फी करीना ने ली है।
The post करीना कपूर ने शेयर सैफ के साथ शादी के पहले की तस्वीर, उन दिनों ऐसी थी दोनों की कैमिस्ट्री! appeared first on Bollywood Papa.
from Bollywood Papa https://ift.tt/2LkVES5 https://ift.tt/3dB0HKe